घर पर पेट्रोल बम फैंकने का मामला, पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2023 - 03:06 PM (IST)

होशियारपुर: आई.पी.एस. सीनियर पुलिस कप्तान होशियारपुर के दिशा-निर्देशों पर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है जिसकी  जानकारी आई.पी.एस. अधिकारी सरतार सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस दौरान दी है। जानकारी के अनुसार होशियारपुर के गांव पिपलांवाला में 4 जनवरी की देर रात को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अमरजीत सिंह पुत्र केयर सिंह निवासी मकाननं. 2,3 सन सिटी कालोनी सामने पिपलांवाला स्कूल थाना मॉडल टाउन जिला होशियारपुर के घर में बोतल में केमिकल, पेट्रोल फैंक कर आग लगाने की कोशिश की गई  जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। उक्त वारदात के बाद इलाके में डर का माहौल पैदा हो गया था।

पुलिस ने  सूचना मिलने के बाद तुरंत हरकत में आते हुए पी.पी.एस. मनप्रीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया और जांच शुरू कर दी। इस दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर उक्त वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सिमरनजीत सिंह उर्फ सिमरन पुत्र इंदर मोहन निवासी बस्ती बावा खेल थाना बस्ती बावा खेल जिला जांधर को काबू किया गया और पूछताछ की गई। पूछताछ दौरान वारदात को अंजाम देने के समय इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार भी बरामद कर ली गई। 

आरोपी सिमरनजीत सिंह उर्फ सिमरन से जांच दौरान खुलासा हुआ कि उसका रिश्ते में फूफा लगता है जिसने उनकी जायदाद हड़प ली है जिस के चलते फूफा ने उन्हें बहुत ही आर्थिक नुक्सान पहुंचाया है। उसने और उसके दोस्त सावन भाखड़ी उर्फ बामण पुत्र चंदर बिकराट भाखड़ी निवासी बस्ती पीरदाद थाना बस्ती बावा खेल जिला जालंधर और जे.एस. हुंदल निवासी बस्ती पीरदाद बस्ती बावा खेल जालंधर उक्त स्विफ्ट कार में बैठ कर शराब पी रहे थे तो इस दौरान उसने अपने दोस्तो के साथ फूफा द्वारा किए गए धोखे बारे बताया। 

आरोपी सिमरजीत और उसके दोस्त भाखड़ी और उक्त ने मिलकर अमरजीत सिंह घर पेट्रोल बंब फंक दिया और मौके से फरार हो गए। जब पुलिस ने उपरोक्त मामले की गहराई से जांच की तो आरोपियों को इसकी भनक लग गई। आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए 9 जनवरी को फिर से दोबारा घर पर पेट्रोल बम फैंक कर धमाका किया।  लेकिन पुलिस ने मामले को ट्रेस कर लिया और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस के द्वारा आगे की जांच जारी है। 

 जिसे पुलिस द्वारा विशेष टीमें गठित करने के बाद ट्रेस कर आरोपियों को काबू किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ थाना मॉडल टाउन जिला होशियारपुर में मामला दर्ज किया गया था। इसकी जानकारी आई.पी.एस. अधिकारी सरतार सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस दौरान दी है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News