पूर्व कांग्रेस विधायक के पेट्रोल पंप पर वारदात, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 11:14 AM (IST)
जालंधर : जालंधर के लद्देवाली रोड स्थित पूर्व कांग्रेस विधायक के पेट्रोल पंप पर लूट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार 3 लुटेरे नकदी लूट कर फरार हो गए। यह घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इसे लेकर पेट्रोल पंप पर के कर्मचारी ने पुलिस को शिकायत दी है।
कर्मचारी ने शिकायत में बताया कि रात को वह पंप बंद करने के लिए बैठा हुआ था। इस दौरान 3 मोटरसाइकिल सवार युवक आए और 900 रुपये का तेल डलवाया। इसके बाद जब करिंदे ने युवकों से पैसों मांगे तो उन्होंने मारपीट करनी शुरू कर दी और 3 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। इसे लेकर पुलिस को शिकायत दे दी गई है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here