दिवाली से पहले शहर के प्रसिद्ध मंदिर में वारदात, CCTV में कैद हुआ मंजर
punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 12:31 PM (IST)
लुधियाना : लुधियाना में माता नैना देवी के मंदिर में 3 चोर गोलक और नकली सामान चोरी कर ले गए। चोरी का पता चलते ही मंदिर प्रबंधन समिति ने चोरी के तुरंत बाद शिमलापुरी थाने को सूचना दी। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेगी।
मोहल्ला न्यू शिमलापुरी गली नं. 1 निवासी डॉ. अविनाश सांवल ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में बताया कि वह पिछले 3 साल से श्री नैना देवी मंदिर धर्मशाला, शिमलापुरी के चेयरमैन हैं। इस मंदिर के पुजारी सुरेंद्र प्रसाद रतूड़ी हैं, जो मंदिर की देखभाल करते हैं। उन्होंने बताया कि इस मंदिर के पुजारी का रिश्तेदार लव कुमार 28 अक्टूबर को मंदिर का गेट बंद कर सो गया था। 29 अक्टूबर को सुबह करीब साढ़े चार बजे लव कुमार का फोन आया कि मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ है।
उसके बाद उसने मंदिर के अध्यक्ष शांति सरूप व अन्य सदस्यों को बुलाया तो देखा कि मंदिर के अंदर से गोलकें चोरी हो चुकी थीं। जब उन्होंने सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किए तो देखा कि रात 12:30 से 1:00 बजे के बीच 3 लोगों ने मंदिर का गेट तोड़ अंदर दाखिल हुए और लोगों द्वारा दिया गया दान (लगभग 45 से 50 हजार) सहित गोलक चोरी कर ले गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया, फिर शिमलापुरी थाने के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने प्रारंभिक जांच की और आगे की कार्रवाई शुरू की।
मामले की जांच अधिकारी एएसआई हेमंत कुमार कर रहे हैं। पुलिस की ओर से बताया गया है कि इलाके में कई जगहों पर कैमरे लगाए गए हैं। उनकी मदद से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here