इस मशहूर पंजाबी गायक के ठिकानों पर आयकर विभाग की Raid
punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 11:28 AM (IST)

पंजाब डेस्कः मशहूर पंजाबी गायक रणजीत बावा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, रणजीत बावा के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा रेड की गई है।
बताया जा रहा है कि बावा के 4 ठिकानों जिसमें चंडीगढ़ स्थित घर और दफ्तर, बटाला के गांव वड़ाला ग्रंथियों के घर, पी.ए. डिप्टी वोहरा के बटाला वाले घर पर रेड मारी गई है। फिलहाल इस बारे कोई जानकारी नहीं मिली है कि आखिर छापेमारी क्यो की जा रही है।