खत्म हुई Raid...अस्पताल से घर पहुंचे अकाली नेता और बिल्डर विपन सूद
punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 11:06 AM (IST)

लुधियाना(सेठी): पिछले तीन दिनों से अकाली नेता और रियल एस्टेट कारोबारी विपन सूद काका के घर पर चल रही इनकम टैक्स की रेड खत्म हो गई है। जानकारी मुताबिक इनकम टैक्स की टीम रात करीब 1:00 बजे विपिन सूद काका को डी.एम.सी. से घर ले आई थी और इसके तुरंत बाद टीम की ओर से बनाई चार्जशीट पर काका के हस्ताक्षर लिए गए और इसके बाद ये टीम उनके घर से रवाना हो गई।
जानकारी मुताबिक विपन काका करीब 3 घंटे के करीब चेकअप को डी.एम.सी. हीरो हार्ट के एमरजेंसी में रहे और अस्पताल से क्लीन चिट मिलने के बाद इनकम टैक्स की टीम उन्हें घर ले आई। इसके बाद इस टीम ने तैयार किए सभी दस्तावेज पर विपन काका के साइन देने के बाद इस रेड को खत्म कर दिया। इस छापामारी के बाद इनकम टैक्स के हाथ क्या कुछ लगा है, यह अभी खुलासा विभाग की ओर से नहीं किया गया है।