केंद्रीय जेल में CRPF की तैनाती के बाद मोबाइल बरामदगी में हुई बढ़ौतरी

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 02:45 PM (IST)

कपूरथला(भूषण): केंद्रीय जेल में सी.आर.पी.एफ. की तैनाती के बाद जहां मोबाइल बरामदगी के मामलों में जबरदस्त बढ़ौतरी दर्ज की गई है, वहीं सी.आर.पी.एफ. की टीम को चैकिंग प्रक्रिया में लगाने से जेल में नशीले पदार्थों की तस्करी पर विराम लगा है जिससे जेल के भीतर ड्रग तथा मोबाइल नैटवर्क चलाने वाले माफिया में भारी दहशत फैल गई है। सी.आर.पी.एफ. को गैंगस्टरों की मुख्य बैरकों के बाहर तैनात करने से जेल के भीतर गैंगवार की घटनाएं भी काफी हद तक कम हो गई हैं।

गौरतलब है कि केंद्रीय जेल जालंधर व कपूरथला जो 3200 कैदियों/हवालातियों की क्षमता से लैस है, में कुछ महीने पहले तक मोबाइल के धड़ल्ले से प्रयोग तथा नशा तस्करी के लगातार मामले सामने आ रहे थे, जिसके बाद प्रदेश सरकार ने केंद्रीय जेल सहित प्रदेश की सभी प्रमुख जेलों में सी.आर.पी.एफ. की एक-एक कम्पनी तैनात कर दी थी। इसने अपना भारी असर दिखाते हुए केंद्रीय जेल जालंधर व कपूरथला में ड्रग तथा मोबाइल नैटवर्क चलाने वाले माफिया की नींद उड़ा दी है, जिस कारण विगत एक महीने के दौरान जेल कॉम्पलैक्स में चैकिंग के दौरान सी.आर.पी.एफ. ने  21 मोबाइलों सहित भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं।

2 मोबाइल व एक सिम कार्ड बरामद
विगत रात्रि सी.आर.पी.एफ. द्वारा जेल कॉम्पलैक्स के भीतर चलाई गई सर्च मुहिम केे दौरान बैरक नंबर 3 के कमरा नंबर 7 की तलाशी के दौरान अचन पुत्र केवल निवासी गांव अकबरपुर थाना बेगोवाल, हवालाती रणबीर सिंह पुत्र सुमेल निवासी गांव डोगरावाल थाना कोतवाली कपूरथला, राकेश कुमार उर्फ केशा निवासी कपूरथला, जगरूप सिंह पुत्र सलविंद्र सिंह निवासी काराराम सिंह थाना लोहियां जिला जालंधर देहाती तथा हवालाती प्रभजोत सिंह पुत्र सपूर्ण सिंह निवासी खुर्दा थाना गढ़दीवाला जिला होशियारपुर से 2 मोबाइल, एक सिम कार्ड, एक सिम खोल तथा 2 बैटरियां बरामद की गईं। पांचों हवालातियों के खिलाफ थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News