स्वतंत्रता दिवस, आज भी वाघा बार्डर पर सीना तान कर खड़े जवान
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 01:57 PM (IST)

पंजाब डेस्क: जहां पूरा पंजाब आज देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है वहीं वाघा बार्डर पर भी जवानों में जोश भरा हुआ है। आज भी जवान वाघा बार्डर पर सीना तान कर खड़े हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अटारी सीमा पर रिट्रीट सेरेमैनी आयोजित की जाएगी। वहीं यह भी जानकारी मिली है कि वाघा बार्डर पर 30 हजार से अधिक सैलानियों के आने का अंदेशा है। इस अवसर पर बी.एस.एफ. के डीआईजी संजय गौर ने जवानों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और संबोधन किया। शहीद हुए वीर जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। वाघा बार्डर में रिट्रीट सैरेमनी देखने वाले सैलानियों के लिए गैलरी में काफी इंतजाम किए गए हैं। गैलरी में बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं
वहीं आपको बता दें कि आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंजाब में अलग-अलग जिलों में तिरंगा फहराया गया। पटियाला में राज्य स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पटियाला में झंडा फहराया। संगरूर में कैबिनेट मंत्री मीत हेयर, लुधियाना में शिक्षा मंत्री हरजोत बंस, बरनाला में डॉ. बलबीर सिंह, रोपड़ में मंत्री लालचंद कटारूचक्क, गुरदासपुर में कैबिनेट मंत्री लालजीत भुल्लर, फिरोजपुर में ब्रह्म शंकर जिंपा, मानसा में अनमोल गगन मान, बठिंडा में डॉ. बलजीत कौर ने ध्वजारोहण किया और शहीदों को नमन किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here