Independence Day:  जालंधर में ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया Route Plan, पढ़ें...

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 03:58 PM (IST)

जालंधर : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर में रूट प्लान जारी हुआ है। पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल के दिशा-निर्देशों पर ट्रैफिक पुलिस कमिश्नरेट जालंधर द्वारा आम लोगों को इस संबंधित सूचित किया गया है। 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम जालंधर में होने वाले समारोह दौरान  ट्रैफिक व्यवस्था को सही ढंग से चलाने के लिए आम पब्लिक व वाहन चालकों की सहूलियत के लिए स्टेडियम को जाते रास्ते व बस स्टैंड जालंधर से आने-जाने वाली सवारियों, बसों/व्हीकलों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। जानकारी के अनुसार समारोह का समय 15 अगस्त को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे होगा। 

डायवर्ट किए गए चौक:

जालंधर बस स्टैंड/शहर से नकोदर-शाहकोट साइड से आने-जाने वाले सभी वाहन बस स्टैंड-समरा चौक-कूल रोड-ट्रैफिक सिग्नल लाइटों, अर्बन एस्टेट फेज-2-सीटी इंस्टीच्यूट वाया गांव प्रतापपूरा रूट का इस्तेमाल करेंगे और वडाला चौक, गुरु रविदास चौक रूट के रास्ते आने-जाने पर पाबंदी है। 
जालंधर बस स्टैंड/शहर से कपूरथला आने-जाने वाली बसों/हैवी व्हीकल पी.ए.पी. चौक वाया करतारपुर-कपूरथला रूट का इस्तेमाल करेंगे।

समारोह में आने वाले वाहनों/बसों का पार्किंग स्थान

1. पब्लिक बसें व स्कूली वाहन की पार्किंग:
सिटी अस्पताल चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क के दोनों तरफ।

2. प्रेस पार्किंग:
स्टेडियम की बैक साइड टैंकी वाली गली।

3. पब्लिक कार पार्किंग:
मसंद चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क दोनों तरफ।

4. पब्लिक दोपहिया वाहन पार्किंग: 
सिटी अस्पताल चौक से ए.पी.जी. स्कूल तक सड़क के दोनों तरफ।

आम जनता को अपील की गई है कि वह 15 अगस्त को समारोह के मद्देनजर रखते हुए श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम को लगते मेन रोड और लिंक रास्तों का इस्तेमाल करने की बजाय उक्त दिए गए रूटों का इस्तेमाल करें। इस संबंधी अधिक जानकारी के लिए व सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस हैल्पलाइन नंबर 181-2227296 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News