भारतीय सीमा पर फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF जवानों ने की फायरिंग

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 11:56 AM (IST)

गुरदासपुर (विनोद):पाकिस्तान अपनी ड्रोन नीति से बाज नही आ रहा है और इसी नीति के चलते आज फिर जिला गुरदासपुर की पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर सुबह लगभग 4-26 बजे एक ड्रोन डेरा बाबा नानक टाऊन पोस्ट के पास ड्रोन देखा गया। 

सूत्रों के अनुसार आज सुबह लगभग 4-26 बजे सीमा सुरक्षा बल की 10 बटालियन के जवानों ने डेरा बाबा नानक टाऊन पोस्ट के पास एक ड्रोन को पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा मे आते देखा तो जवानो ने 4 राऊंड फायर किए। जिससे ड्रोन वापिस पाकिस्तान की तरफ  चला गया।

सूत्रों के अनुसार यह ड्रोन पाकिस्तान की खोखर बंद पोस्ट से संचालित किया जा रहा था तथा यह ड्रोन इसी पोस्ट पर वापिस जाकर उतरा।  सूचना मिलते ही सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी मौके पर पंहुचे तथा ईलाके मे सर्च अभियान चलाया  जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News