नर्सरी में पढ़ते मासूम को School Bus से उतार रही थी मां, मच गई चीख-पुकार
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 07:30 PM (IST)

माछीवाड़ा साहिब : नजदीकी गांव पवात में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसे में स्कूल बस की चपेट में आने से डेढ़ साल के मासूम बच्चे मनजोत सिंह की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे का बड़ा भाई माछीवाड़ा के पास एक निजी स्कूल में नर्सरी में पढ़ता है और आज स्कूल बस उसे उसके घर के पास छोड़ने आई थी। बच्चे को स्कूल बस से लेने आई उसकी मां के साथ छोटा बेटा मनजोत भी बस के पास आ गया। जैसे ही मां ने बड़े बेटे को उतारा तो बस चलने लगी तो उसका छोटा बेटा बस के पिछले टायर के पास खड़ा था, नीचे आ गया।
बस का टायर बच्चे के सिर के ऊपर से गुजर गया और मौके पर चीख पुकार मच गई। परिवार वाले तुरंत उसे सरकारी अस्पताल समराला ले आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे का पिता दुबई में काम करता हैं। परिजनों के मुताबिक, यह हादसा स्कूल बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ, क्योंकि उसने बच्चे को छोड़ने के बाद इधर-उधर नहीं देखा, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और स्कूल बस को भी जब्त कर लिया है। डेढ़ साल के मासूम मनजोत सिंह की मौत से गांव और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here