Movie देखने गए परिवार को Interval में Burger खरीदने पड़े महंगे, निकले कीड़े
punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2024 - 01:45 PM (IST)

पंजाब डेस्कः जीरकपुर से चंडीगढ़ अंबाला मार्ग पर बने एक प्लाजा के सिनेमा हाल में Movie देखने गए परिवार के साथ अजीबो-गरीब घटना की खबर सामने आई है। दरअसल, यहां मूवी देखने आए परिवार ने जब Interval के दौरान बर्गर खरीदा तो उसमें से कीड़े निकले, जिसके बाद हंगामा हो गया। इस पूरी घटना की वीडियो वायरल हो रही है।
शिकायतकर्ता डेरा बस्सी के रहने वाला है, जो की मंगलवार को अपने परिवार के साथ मूवी देखने आया था और इंटरवल के दौरान 270 रुपए का बर्गर order किया, जिसमें से बदबू आ रही थी और उसमें से कीड़े भी निकले। वहीं इस पूरे मामले को वहां के केशियर द्वारा दबाना के लिए कहा गया ,जिसके बाद उन्होंने फ़ूड सेफ्टी को भी इसका वीडियो भेज दिया।