अंतरराष्ट्रीय Drug Network का पर्दाफाश, सीमा पार से लाई गई Heroin सहित तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 06:53 PM (IST)

जालंधर : पंजाब में आए दिन बार्डर के रास्ते से नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है जिसे बी.एस.एफ. व पंजाब पुलिस द्वारा नाकाम किया जा रहा है। इसी के चलते पाकिस्तान से हेरोइन की खेप लाने वाले तस्कर को जालंधर ग्रामीण पुलिस ने काबू किया है। इस दौरान पकड़े गए व्यक्ति से 8 किलो हेरोइन बरामद की गई है। आरोपी की पहचान जोगा सिंह निवासी गांव राजापुर लुधियाना के रूप में हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब डी.जी.पी. गौरव यावद ने ट्वीट भी शेयर किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी जोगा सिंह अंतरराष्ट्रीय तस्कर है। यह एनडीपीएस एक्ट के कई केसों में वाछिंत था और इसके 2 साथियों को स्टेट स्पेशल आप्रेशन सैल (SSOC) द्वारा पहले 14 किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी पर एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत एफ.आई.आर. दर्ज की गई है और नशा तस्करी में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए जांच जारी है।
एस.एस.पी. जालंधर ग्रामीण मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी जोगा सिंह के पास हेरोइन की खेप थी और वह इसे किसी को देने जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर थाना गुराया की पुलिस पार्टी ने गांव धुलेटा के पास नाकाबंदी कर आरोपी जोगा सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपने प्लेटिना मोटरसाइकिल पर यह खेप सप्लाई करने जा रहा था, जब उसे रोकर उसकी तलाशी ली तो उसके बैग से 8 किलो हेरोइन बरामद की गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here