पंजाब सरकार वजीफों में हुए घपलों की व्यापक जांच करवाएगी : धर्मसोत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 12:59 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब (बख्शी): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के लोगों को पूरी तरह भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन देने के लिए वचनबद्ध है और पिछली सरकार के राज्य में एस.सी./बी.सी. जातियों के साथ संबंधित विद्याॢथयों के वजीफों में हुए करोड़ों रुपए के घपलों की व्यापक जांच करवाई जाएगी और आरोपियों को सख्त सजा दी जाएंगी। यह ऐलान पंजाब के वन और एस.सी./बी.सी. भलाई मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में माथ टेकने से पहले करतार कॉम्पलैक्स में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए किया।

इसके उपरांत धर्मसोत और क्षेत्र विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने नागरा रोजा शरीफ और डेरा बाबा अजीत सिंह जी हंसाली वालों में भी माथा टेका। विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने कहा कि सरहिन्द शहर में से हड्डारोड़ी को बाहर निकालने और शहर के बीच वाले ओवर ब्रिज से भारी वाहनों का गुजरना बंद करवाने, फतेहगढ़ साहिब में बस स्टैंड के पुर्ननिमार्ण के कामों को पहल दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News