लुधियाना में सक्रिय हुआ ईरानी गैंग, तस्वीरें जारी कर पुलिस ने की सावधान रहने की अपील
punjabkesari.in Thursday, Jul 01, 2021 - 06:32 PM (IST)

लुधियाना(तरुण): शहर में ईरानी गैंग एक बार सक्रिय हो गया है। इसके चलते लुधियाना पुलिस कमिश्नर ने इन गैंग में मौजूद युवकों की तस्वीरें सांझा करते हुए लोगों को सावधान किया है।
लुधियाना पुलिस का कहना है कि शहर में नौसरबाज गैंग सिविल कपड़ों में घूम रहा है और खुद को पुलिस मुलाजिम/ अफसर बता कर व्यापारियों को लूटा जा रहा है। सिविल कपड़ों में ये गैंग व्यापारियों से आतंकी हमला होते का खतरा बताकर तलाशी दौरान कैश और जरूरी सामान लेकर फरार हो जाता है। अगर कुछ आपके साथ भी ऐसा हो तो तुरंत आस-पास के दुकानदारों की सहायता लेकर इन नंबरों पर सूचित कर सकते है। तांकि इस गैंग को तुरंत पकड़ा जा सके।
निम्नलिखित नंबरों पर करें संपर्कः-
पुलिस कंट्रोल रूम---7837018500
डिप्टी कमिश्नर लुधियाना-7837018503
मुख्य अफसर थाना डीविजन नंबर-1लुधियाना-7837018601
मुख्य मुंशी थाना डीविजन नंबर-1 लुधियाना -7837018901
पी.सी.आर- 9115615101