अहम खबर: लोहा स्क्रैप व्यापारियों ने खरीद की बंद, इस दिन करेंगे मुकम्मल हड़लात

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 09:31 PM (IST)

मंडी गोबिंदगढ़ (सुरेश) : पिछले कई दिनों से लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ में जी.एस.टी विभाग की तरफ से की जा रही चैकिंग को लेकर दी-आइरन स्क्रैप ट्रेडर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान अमन शर्मा की अध्यक्षता में एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्यों की विशेष मीटिंग हुई। इस दौरान हड़ताल को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई।

मीटिंग उपरांत बातचीत करते एसोसिएशन के प्रधान अमन शर्मा ने बताया कि जी.एस.टी विभाग की तरफ से नाजायज तौर पर परेशान करने के चलते स्क्रैप व्यापारियों ने मीटिंग करके एकजुटता दिखाते हुए 31 अगस्त से लोहा स्क्रैप की खरीद बंद करने और 4 सितम्बर से मुकम्मल हड़ताल पर जाने का फैसला लिया था। उन्होंने आगे बताया कि आज सभी लोहा स्क्रैप व्यापारियों ने लोहा स्क्रैप की खरीद बंद कर दी है और 4 सितम्बर से अणमित्थे समय के लिए कामकाज बिल्कुल बंद करके बड़ा संघर्ष शुरू किया जाएगा। जिसमें होने वाले नुक्सान की जिम्मेदारी सरकार और जी.एस.टी. विभाग की होगी।

अमन शर्मा ने कहा कि एक तरफ तो सरकार उद्योगों को उत्साहित करने और मालीया बढ़ाने की बात कर रही है, दूसरे तरफ सरकार का जी.एस.टी. विभाग के मोबायल विंग के आधिकारियों की तरफ से बाहर के प्रदेशों से आ रहे स्क्रैप और कच्चे लोहो के साथ भरे ट्रकों को रोक कर व्यापारियों को माल के साथ बाहरी राज्यों से आ रहे बिल में कमियों निकाल कर भारी जुर्माने लगाए जा रहे हैं। जिस कारण लोहा व्यापारियों को भारी आर्थिक नुक्सान हो रहा है। उन्होंने शहर की फर्निश, रोलिंग मिलों और अन्य औद्योगिक इकाईयों की एसोसीएशनों को हड़ताल का समर्थन करने की अपील की ताकि विभाग की धक्केशाही को रोका जा सके और लोहा नगरी का व्यापार बचाया जा सके।

उन्होंने बताया कि लोहा स्क्रैप व्यापारियों के हड़ताल पर जाने से जहां सरकार को आर्थिक नुक्सान होगा, वहां ही शहर और आसपास के इलाको के लोगों, लेबर आदि का रोजगार प्रभावित होगा। इस मौके जसप्रीत नैयर, सतनाम सिंह चावला, अमरीश जिंदल, ललित गर्ग, अजय अग्रवाल, अशोक जिंदल, दीपक पनवर, डिम्पल शर्मा, अमन गर्ग, राजिन्दर गोयल, दीपक घई, राजिन्दर गुप्ता, संजय गुप्ता, लक्की पंडित समेत अन्य मैंबर उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News