गैंगस्टर के फरार होने पर कैबिनेट मंत्री धालीवाल का गैर-जिम्मेदाराना बयान
punjabkesari.in Sunday, Oct 02, 2022 - 02:25 PM (IST)

मोगा: गैंगस्टर दीपक टीनू के फरार होने के बाद कैबिनट मंत्री कुलदीप सिंह का गैर-जिम्मेदाराना बयान सामने आया है। मंत्री धालीवाल ने दीपक टीनू के फरार होने को लेकर छोटी बात बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसी छोटी-मोटी बातें होती रहती है, कोई न कोई घटना होती रहती है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने कहा कि जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री मोगा में मंडियों के प्रबंधों का जायजा लेने पहुंचे थे जिस दौरान उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए यह गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here