हर प्रकार की समस्या का हल करना प्रधानमंत्री का फर्ज है: जागीर कौर

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 06:36 PM (IST)

अमृतसरः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किसानों की पुकार सुनते हुए तीनों कृषि कानूनों को तुरंत रद्द करना चाहिए। 

बीबी कौर ने कहा कि हर प्रकार की समस्या का हल करना प्रधानमंत्री का फर्ज है, इसलिए उन्हें अपने फ़र्ज़ को अदा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठे किसानों की आवाज़ पूरे विश्व तक पहुंची हुई, लेकिन हैरानी की बात है कि दिल्ली में बैठे प्रधान मंत्री को नहीं सुन रही। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें वार्षिक प्रकाश पर्व के अवसर पर केन्द्र सरकार ने सिख कैदियों को रिहा करने का एलान किया था और अब नौवें बादशाह गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश दिवस पर सरकार को अपना वचन निभाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News