जेल सुरक्षा सवालों के घेरे में, हवालातियों से बरामद हुआ यह सामान
punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 07:27 PM (IST)

लुधियाना (स्याल) : ताजपुर रोड की सैंट्रल जेल में हवालातियों से 7 व 4 लावारिस मोबाइल चैकिंग के दौरान बरामद होने पर पुलिस ने बंदियों व अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने उक्त कार्रवाई सहायक सुपरिटैंडैंट सतनाम सिंह, कुलदीप सिंह, सुखदेव सिंह व सूरजमल की शिकायत पर की गई है। हवालाती मोहम्मद रिवानी के अनुसार वह मोबाइल का इस्तेमाल अन्य बंदियों के साथ मिलकर करता था। जिसके चलते पुलिस जांच अधिकारी जनक राज, बिदर सिंह ने हवालाती मनोज कुमार, मोहम्मद रिवानी, जतिन, जगरूप सिंह,विशाल, जसपाल सिंह, सतनाम सिंह, जतिन शर्मा, व दीपक धालीवाल से मोबाइल भी बरामद होने पर भी मामला दर्ज कर लिया है।