Jalandhar में दिल दहला देने वाली घटना, दहशत में लोग, मौके पर भारी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 01:13 PM (IST)

जालंधर (सुनील): जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां सेखे गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब जालंधर होशियारपुर रोड से एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिली है। मृतक की पहचान गांव वासियों द्वारा बताई जा रही है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। जांच के बाद आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार राहगीर ने शव पड़ा देख घटना की सूचना थाना मकसूदा की पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस का कहना मृतक इलाके में किराये के मकान में रहता था। घटना को लेकर आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना मकसूदा के SHO बलवीर सिंह ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम पर हत्या कर शव फेंकने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।