जालंधर: लंबे समय के बाद स्कूलों में लौटी रौनक, खिले विद्यार्थियों के चेहरे

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 01:36 PM (IST)

जालंधर(सोनू): कोरोना की बीमारी के कारण लंबे समय से बंद स्कूल सरकारी आदेशों के बाद 19 अक्तूबर यानि कि आज से खुल गए हैं। हालांकि अभी 9वीं से 12वीं कक्षाओं तक ही स्कूल खोले गए हैं लेकिन केवल वे विद्यार्थी ही स्कूल आए हैं जिनके माता-पिता ने आज्ञा दी है। इसी के अंतर्गत 7 महीनों के बाद जालंधर के स्कूलों में भी विद्यार्थी देखने को मिले।

PunjabKesari, Jalandhar: After a long time, students come to school

ऐसे भेजा जा रहा है कक्षाओं में बच्चों को
जालंधर के नेहरू गार्डन स्कूल में छात्राओं के चेहरे खिले दिखाई दिए। कोरोना वायरस को लेकर जारी आदेशों का भी ध्यान रखा जा रहा है। कोरोना दौरान बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए पूरी तरह पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। छात्राओं की अध्यापकों द्वारा पूरी तरह से जांच करने के बाद ही उन्हें अंदर भेजा जा रहा है। इस दौरान उनके हाथ भी सैनेटाइज किए जा रहे हैं।

PunjabKesari, Jalandhar: After a long time, students come to school

कक्षा में एक डैस्क छोड़ कर बच्चों को बिठाया जा रहा है। इसके इलावा बच्चों के लिए मास्क पहनना भी जरूरी किया गया है। 

PunjabKesari, Jalandhar: After a long time, students come to school

जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल आज से खोले गए हैं और इन स्कूलों में क्या सावधानियां इस्तेमाल की जाएंगी, इस संबंधी भी एस.ओ.पी. जारी की गई है लेकिन सोशल डिस्टैंसिंग को कायम रखना सभी स्टाफ के लिए बड़ी चुनौती होगी क्योंकि बच्चे लंबे समय के बाद एक दूसरे को मिलेंगे और इकट्ठे बैठेंगे। चाहे कक्षाओं में कम उपस्थिति के कारण नियमों का पालन आसानी से हो जाएगा लेकिन छुट्टी के समय नियमों का पालन करना मुश्किल होगा।

PunjabKesari, Jalandhar: After a long time, students come to school


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News