जालंधर: शुरू हुआ भारतीय वायुसेना का एयर शो, आसमान में कलाबाजियां निहार रहे लोग

punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 11:07 AM (IST)

जालंधर: जालंधर में भारतीय वायुसेना की विश्व प्रसिद्ध एरोबैटिक टीम सूर्य किरण के विमान की कलाबाजी सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। बहुत ख़ुशी से जालंधरवासी कई देर तक आसमान को निहारते रहे।

PunjabKesari

इस दौरान आसमान पूरी तरह से रंगारंग नजर आया। आसमान में लाल रंग के हॉक एमके 132 विमान की कलाबाजियों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। 15 सितंबर से ही इन्हीं विमानों ने कलाबाजियों के जरिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है। 

PunjabKesari

जालंधर में 17 और 18 सितंबर को एयर शो
17 और 18 सितंबर को एयर शो का आयोजन किया जा रहा है। उसी के सिलसिले में आज जालंधर में विमान आसमान में उड़ते दिखाई दिए। लोग बेहद उत्सुकता से सुबह ही अपनी छतों पर चढ़कर विमानों को निहार रहे है। इनकी वीडियो भी बहुत तेजी के साथ वायरल हो रही है। सभी अपनी छतों पर चढ़कर सुबह से एकटक आसमान को निहार रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News