Jalandhar: उपचुनावों से पहले भाजपा में मचा बवाल, इस पूर्व विधायक को नोटिस जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2024 - 09:44 PM (IST)

जालंधर : जालंधर उपचुनावों से पहले भाजपा में बवाल मच गया है तथा पार्टी के दिग्गज नेता व पूर्व विधायक के.डी. भंडारी विवादों में घिर गए हैं। दरअसल भंडारी पर पार्टी के खिलाफ जाने के आरोप लगे हैं। जानकारी मिली है कि भंडारी आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं जिसके चलते भाजपा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। 

भंडारी ने कहा कि भाजपा को छोड़कर वह किसी और पार्टी में जाने की सोच भी नहीं सकते। उनका जन्म इसी पार्टी से हुआ है और उनका मरना भी भाजपा में ही होगा। वह कभी पार्टी के सिद्धांतों और उसूलों के खिलाफ नहीं गए हैं। न ही कभी पार्टी के खिलाफ कोई गलत गतिविधि को अंजाम दिया है।

भंडारी का कहना है कि इस मामले में कोई सच्चाई नहीं है। बेवजह उनकी एक विरोधी पार्टी के नेता से अचानक हुई मुलाकात को बढ़ा-चढ़ाकर तूल दिया जा रहा है। जिसके बारे में वह पहले ही पार्टी हाईकमान को सबकुछ बता चुके हैं। भंडारी ने कहा कि उनको पार्टी की तरफ कोई भी नोटिस नहीं मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News