Jalandhar : शहर के इस बैंक में हंगामा, ग्राहक ने लगाए बैंक स्टाफ पर गंभीर आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2024 - 12:24 AM (IST)

जालंधर : अकसर लोगों को बैंकों से पैसे निकालते व जमा करते वक्त इधर-उधर के धक्के खाते देखा जाता है तथा लोग इन सब चीजों से काफी परेशान भी दिखाई देते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला आज श्री गुरु नानक मिशन चौक स्थित Imperial Urban Co-operative Bank में सामने आया, जब बैंक में अपने खाते से पैसे निकालने आए एक परिवार ने खूब हंगामा किया। परिवार का आरोप है कि बैंक में उनके ही खाते से उन्ही के पैसे नहीं निकालने दिए जा रहे हैं और उन्हे परेशान किया जा रहा है।
पीड़ित साहिल अरोड़ा ने बताया कि वह हर माह अपनी पत्नी के खाते में 5 हज़ार रुपए जमा करते हैं। फरवरी के बाद जब वह पैसे जमा करने पहुंचे तो आरबीआई की हिदायत की बात कहते हुए उन्हें पैसे जमा कराने से भी मना कर दिया। बार-बार पूछने पर भी उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा। इसी से गुस्साए साहिल अरोड़ा ने परिवार के साथ मिलकर बैंक में आज हंगामा किया।