जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति व ड्रग मनी की जब्त
punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 03:08 PM (IST)
जालंधर (सुधीर पुरी: पुलिस कमिश्नरेट ने ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी करोड़ों की संपत्ति व ड्रग मनी जब्त करवाने में सफलता हासिल की है। पुलिस कमिश्रन स्वप्न शर्मा ने बताया कि कमिश्नर पुलिस ने 2019 में मक्खान सिंह निवासी जिला फिरोजपुर व चरणजीत सिंह उर्फ चन्ना नामक 2 लोगों को काबू किया था। उनके पास से 2 किलो ग्राम हेरोइन व 11 लाख की ड्रग मनी बरामद हुई थी। तब आरोपियों के पकड़ने जाने पर पुलिस की ओर से मामला दर्ज किया गया था
स्वप्न शर्मा ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में पकड़े गए लोगों से करीब 11 लाख की जो ड्रग मनी बरामद की थी, उसके बाद कमिश्नर पुलिस ने ड्रग मनी को जब्त करवाने की प्रक्रिया शुरू करवाई जिसके चलते सरकार ने उक्त ड्रग मनी जब्त करने की मंजूरी दे दी। सीपी जालंधर आईपीएस स्वपन शर्मा ने उक्त संपत्ति व लाखों रुपये की ड्रग मनी जब्त करने के लिए निर्णायक कदम उठाया है।
बता दें कि उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बस्ती बावा खेल जालंधर में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21/29 के तहत एफआईआर 113 दिनांक 09-09-2019 दर्ज की गई थी। जांच के दौरान मक्खन सिंह से ड्रग मनी के रूप में 6.5 लाख रुपये, 2 लाख और चरणजीत सिंह के पास से कुल 2.5 लाख रुपये जब्त किये गये। एसएचओ पीएस बस्ती बावा खेल ने एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 68एफ के तहत बरामद की गई राशि को जब्त करने के लिए सक्षम प्राधिकारी को अनुरोध भेजा। नई दिल्ली में प्राधिकरण द्वारा फ्रीजिंग आदेशों को मंजूरी दे दी गई है, जिससे प्रभावी रूप से रुपए की संपत्ति कुर्क हो गई है।
पुलिस कमिश्नर ने इस बात पर जोर दिया कि यह कार्रवाई नशीली दवाओं के तस्करों के लिए एक कड़ी चेतावनी के रूप में कार्य करती है, जो ऐसी गतिविधियों के खिलाफ सरकार की शून्य-सहिष्णुता नीति को प्रदर्शित करती है। कमिश्नरेट पुलिस शहर से नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के अपने मिशन में दृढ़ है और इस नेक काम में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सीपी जालंधर ने आम जनता से भी इस लड़ाई में पुलिस के साथ हाथ मिलाने का आग्रह किया और इसे शहर को नशे से मुक्त करने के लिए एक सामूहिक आंदोलन में बदल दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here