जिला जालंधर में कम हुआ कोरोना, इतने Positive
punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 04:26 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जिला जालंधर में कोरोना का कहर कम हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार आज 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बता दें कि मंगलवार को जिले में किसी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई थी।
उल्लेखनीय हैं कि देश में एक बार फिर बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए पंजाब सरकार भी चौकस हो गई है। इसी कड़ी में जालंधर डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने लोगों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने और विशेष रूप से बंद स्थानों पर मास्क का प्रयोग करने को यकीनी बनाने की अपील की है।