जालंधर के DC ने 'लिक्विड ऑक्सीजन' के लिए इस कंपनी को लिखी चिट्ठी

punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 02:03 PM (IST)

जालंधर: जिले में लगातार बढ़ते कोरोना के संक्रमण से उत्पन्न हुई लिक्विड ऑक्सीजन की गंभीर कमी को पूरा करने के लिए जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी ने चंडीगढ़ स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को इस संबंध में पत्र लिखा है। उन्होंने कंपनी से तत्काल प्रभाव से 50 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ती करने को कहा है।

गौरतलब है कि जालंधर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या के चलते कई अस्पतालों में लिक्विड ऑक्सीजन की कमी हो गई है। जिसके कारण कोरोना के गंभीर रोगियों के ईलाज में अस्पतालों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस कमी को पूरा करने के लिए प्रशासन हर स्तर पर लगातार लिक्विड ऑक्सीजन बनाने वाली कंपनियों से संपर्क में है।
 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prince

Related News