Jalandhar : शहर में वाहन चालक हो जाएं सावधान, वरना जालंधर पुलिस.....

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 08:38 PM (IST)

जालंधर : सड़क सुरक्षा के मद्देनजर आज जालंधर पुलिस का विशेष अभियान देखने को मिला, जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने 127 वाहनों के चालान काटे, वहीं 26 वाहन जब्त किए गए। इस दौरान पुलिस की तरफ से हर आने जाने वाले वाहनों की विशेष रूप से चैकिंग की गई तथा करीब 650 वाहनों का निरीक्षण किया गया। कमिश्नर पुलिस जालंधर ने सप्ताह के दौरान तीन निर्धारित दिनों में एक व्यापक यातायात प्रवर्तन अभियान सफलतापूर्वक चलाया, जिसमें 127 यातायात चालान जारी किए गए, 26 वाहन जब्त किए गए और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और यातायात उल्लंघनों को संबोधित करने के लिए कुल 650 वाहनों की जाँच की गई।

पुलिस की तरफ से  यातायात नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए संवेदनशील बिंदुओं, बाजारों और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष नाकाबंदी और जाँच की गई। वहीं बाजारों, शॉपिंग मॉल और अन्य उच्च-फुटफॉल क्षेत्रों में पैदल गश्त की गई। इस दौरान मोटरसाइकिलों पर ट्रिपलिंग करने वालों पर भी शिकंजा कसा गया। वहीं कार की खिड़कियों पर लगी काली फिल्म को भी हटाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News