जालंधर सबसे सुरक्षित शहर के तौर पर उभरा, पूरे देश में यह स्थान किया हासिल
punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 06:46 PM (IST)

जालंधर (सुधीर) : हाल ही में जालंधर 'ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स’ की एक मिलियन से कम आबादी वाली श्रेणी में देश के 62 शहरों में से जालंधर को 32वां सुरक्षित शहर चुना गया है। यानी की पूरे भारत में सबसे सुरक्षित शहरों में से जालंधर को 32वां स्थान हासिल हुआ है। जालंधर शहर ने 52.18 अंक प्राप्त किए हैं और पंजाब का वह अकेला शहर है, जो इस श्रेणी में आता है। इस अवसर पर पुलिस कमिशनर गुरप्रीत भुल्लर ने कहा कि यह जालंधर पुलिस के लिए बहुत गर्व वाली बात है। उन्होंने कहा कि यह प्राप्ति पूरी पुलिस फोर्स की तरफ से गई सख़्त मेहनत का नतीजा है। भुल्लर ने आगे कहा कि यह काम आने वाले समय में भी जारी रहेगा और जालंधर कमिश्नरेट पुलिस तब तक आराम से नहीं बैठेगी जब तक जालंधर देश का सबसे सुरक्षित शहर नहीं बन जाता।