Jalandhar : लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,  हथियारों सहित तीन लुटेरे गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 05:43 PM (IST)

जालंधर : जालंधर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है और इस गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो नाबालिग हैं। इस संबंध जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गांव फोलड़ीवाल के पास गश्त के दौरान पुलिस पार्टी को सूचना मिली कि इलाके में कुछ लोग लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मुखबिर ने खुलासा किया कि अपराधी दक्षिणी शहर के पास एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इसके बाद इनपुट के आधार पर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार तीनों दोषियों से दो मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल फोन, एक दातर और अन्य हथियार बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाप धारा 304(2), धारा 317(2), 3(5) बी.एन.एस. के तहत केस सदर्ज किया गया है। वहीं मामले की अगली जांच की जा रही है और यदि कोई जानकारी मिलती है तो बाद में सांझा की जाएगी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News