Jalandhar के रिहायशी इलाके में एक बार फिर Gas Leak, खतरे में पड़ी लोगों की जान
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 01:17 PM (IST)

पंजाब डेस्क : जालंधर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार जालंधर में एक बार फिर आइस फैक्ट्री से अमोनिया गैस गैस लीक हो गई है। खबर मिली है कि जालंधर के रिहायशी इलाके में ये घटना हुई है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है।
आपको बता दें कि मकसूदा के आनंद नगर में बिना NOC के आईस फैक्ट्री चल रही थी, जहां से आज अमोनिया गैस लीक हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालातों को काबू करने की कोशिश की जा रही है।
वहीं फैक्ट्री मालिक जतिन का कहना है कि कोई गैस लीक नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि लोगों के विरोध के कारण फैक्ट्री बंद कर दी गई थी और काम भी बंद था। ऐसे में गैस लीक होने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here