दोआबा और माझे की सियासत का गढ़ बना जालंधर, सी.एम. मान ने बुलाई अहम बैठक

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 09:51 PM (IST)

जालंधर : जालंधर दोआबा और माझे की सियासत का गढ़ बन गया है। बताया जा रहा है कि आज जनता दरबार लगाए जाने के बाद सी.एम. मान ने कल एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है, जिसमें माझा व दोआबा के सभी जिलों के पदाधिकारियों व विधायकों को बुलाया गया है। इस दौरान सभी डीसी, सीपी, एसएसपी और निगम कमिश्नर भी बैठक में शामिल होंगे।

जिन इलाकों के अधिकारियों के बैठक में बुलाया गया है, उनमें गुरदासपुर, पठानकोट, अमृतसर, तरनतारन, जालंधर, कपूरथला, एस.बी.एस. नगर शामिल हैं। बैठक दौरान क्षेत्र के विकास कार्यों और अगले रोडमैप को लेकर चर्चा होगी। 
जानकारी अनुसार बैठक सुबह कल 11 बजे पीएपी में होने जा रही है। वादे के मुताबिक कल फिर से मुख्यमंत्री भगवंत मान लोगों की समस्याएं सुनेंगे। कल जालंधर निवास पर एक कार्यक्रम होगा।  पता चला है कि दोपहर 2 बजे से मुख्यमंत्री भगवंत मान लोगों से मिलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News