Jalandhar Gas Leak: जानें कौन-सी है वह जहरीली गैस, जिससे लोगों की जान पड़ी खतरे में

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2024 - 03:29 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में आज दमोरिया पुल के पास बर्फ की फैक्ट्री में गैस लीक हो गई। इस दौरान कई लोग बेहोश हो गए और गैस लीक होने से पूरा इलाका सील कर दिया गया है। आपको बता दें कि बर्फ फैक्ट्री से अमोनिया (NH3) गैस लीक हुई है। अमोनिया एक जहरीली गैस है जो 1 नाइट्रोजन और 3 हाइड्रोजन के परमाणुओं से बनती है। यह एक तीखी गंध वाली रंगहीन और हल्की गैस होती है। इसका इस्तेमाल खाद बनाने के लिए और बर्फ बनाने के कारखाने में ठंडा करने वाले पदार्थ के रूप में किया जाता है।

PunjabKesari

सामान्य तौर पर अमोनिया नुकसानदायक नहीं होती है पर जब अधिक मात्रा में यह सूंघ ली जाए तो जान तक जा सकती है। इस गैस में जलन पैदा करना वाले गुण होते हैं जो सेहत को भारी नुकसान पहुंचाते हैं। हवा में अमोनिया की मात्रा बढ़ने पर घुटन का एहसास होने लगता है। इससे त्वचा में खारिश, गले, नाक और सांस की नली में जलन हो सकती है और व्यक्ति बेहोश हो सकता है।  

PunjabKesari

आपको बता दें कि अमोनिया पानी के साथ जल्दी क्रिया करती है। इसके चलते सलाह दी जाती है कि इस गैस के संपर्क में आने पर आंख और चेहरे को काफी मात्रा में पानी से धोना चाहिए। यह पानी में तेजी से घुलने वाला पदार्थ है, इसलिए पानी से चेहरा धोने पर यह घुलकर शरीर से अलग हो जाती है और प्रतिक्रिया कम हो जाती है।   

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News