जालंधर के Advocate के साथ दर्दनाक हादसा, पलों में उखड़ी सांसे
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 06:32 PM (IST)
जालंधर : पंजाब के जालंधर में एक वकील की दर्दनाक मौत होने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में वकील की मौत हो गई। मृतक की पहचान संजीव कुमार (उम्र 24) पुत्र निर्मल चंद निवासी गांव कंग खुर्द के रूप में हुई है। मृतक युवक अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था कि लोहिया खास के पास ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि मृतक संजीव नकोदर कोर्ट में जूनियर वकील के तौर पर प्रैक्टिस कर रहा था। बीती रात जब संजीव कुमार अपने काम से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव कंग खुर्द लौट रहा था। इसी दौरान लोहिया से कुछ किलोमीटर आगे गांव सिद्धपुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया। हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोटें आई जिसे तुरन्त सिविल अस्पताल लोहियां लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से फरार हो गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here