सुबह-सुबह जालंधर के मेन चौक के पास बड़ी वारदात, लोगों में दहशत
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 11:28 AM (IST)
जालंधर : जालंधर में लुटेरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार सुबह शहर के वीर बबरीक चौक के पास दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की वारदात ने सनसनी फैला दी। जानकारी के मुताबिक स्कूटर पर सवार एक व्यक्ति से दो अज्ञात बाइक सवार सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।

पीड़ित की पहचान विनय मल्होत्रा के रूप में हुई है, जो किसी काम से जा रहे थे। उसी दौरान पीछे से आए लुटेरों ने झपट्टा मारकर उनके गले की चेन छीन ली। अचानक हुई वारदात से घबराकर उन्होंने स्कूटर से नियंत्रण खो दिया और सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
घटना के बाद विनय मल्होत्रा किसी तरह उठकर थाना नंबर 5 पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ाई गई है और जल्द ही लुटेरों को पकड़ा जाएगा। इस वारदात ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि हाल के दिनों में लूटपाट और झपटमारी की घटनाओं में तेजी आई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

