Jalandhar : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर कसा शिकंजा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 08:30 PM (IST)

जालंधर : जालंधर पुलिस की तरफ से ईव-टीसिंग और ट्रैफिक उल्लंघनों के खिलाफ विशेष मुहिम शुरू की गई है, जिसके तहत 335 वाहनों की जांच की गई और इस दौरान 46 वाहनों के चालान काटे गए, वहीं 6 मोटरसाइकिलें जब्त कर ली गईं।
यह कार्रवाई ऋषभ भोला एसीपी नॉर्थ की निगरानी में दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे के बीच सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मकसूदां और सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लाडोवाली रोड, जालंधर के पास की गई। 

मुहिम का उद्देश्य जहां महिलाओं, लड़कियों और आम जनता की सुरक्षा को सुनिश्चित करना था वहीं खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाना और सार्वजनिक सुरक्षा को प्रोत्साहित करना था। इस दौरान मोडिफाइड बुलेट बाइक के 3, ट्रिपल राइडिंग के 11, बिना हेलमेट के सवार 9, बिना नंबर प्लेट के वाहन 8, नाबालिग ड्राइविंग के 5, खिड़कियों पर काली फिल्म 4 वाहनों पर एक्शन लिया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News