Jalandhar : मुस्लिम भाईचारे ने जालंधर-नकोदर हाईवे किया जाम, जानें मामला

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2024 - 08:58 PM (IST)

जालंधर (मज़हर): खांबड़ा कब्रिस्तान में शव दफनाने के लिए कब्र खोदने जा रहे मुस्लिम भाईचारे को चर्च के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा रास्ता रोकने, कब्रें खोदकर हड्डियां बाहर निकाल कर फेंकने, कब्रिस्तान की बेअदबी करने और लगातार चर्च द्वारा कंस्ट्रक्शन करने और पुलिस प्रशासन को बार-बार शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर आज मुस्लिम भाईचारे का गुस्सा फूट पड़ा और आज शुक्रवार की नमाज के बाद मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने मस्जिद ए कुबा खांबड़ा में पुलिस कमिश्नर के खिलाफ नारेबाजी की और नकोदर-जालंधर हाईवे जाम करके धरने पर बैठ गए।

मुस्लिम संगठन का कहना है कि अगर पुलिस से इंसाफ नहीं मिला तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। पंजाब वक्फ बोर्ड के पूर्व सदस्य कलीम आजाद ने कहा कि मुस्लिम व को चर्च द्वारा दफनाना नहीं दिया गया जिसकी हर तरफ घोर निंदा की जा रही है। उन्होंने पुलिस को अल्टीमेटम दिया कि आरोपियों के खिलाफ 10 दिन के अंदर  कोई कार्रवाई नहीं की गई तो तीखा प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।


 
इस मौके पर एसीपी कैंट सुख निंदर सिंह और एसएचओ थाना सदर भरत मसीह ने मुसलमानों को भरोसा दिलाया के वह 10 दिनों के अंदर दोषियों पर बनती कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मुसलमान से वादा किया के जिन लोगों ने कब्रें खोदकर हड्डियां बाहर फेंकी है, उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी तब मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने अपना धरना उठा लिया। इस मौके पर गौसिया मस्जिद के  प्रधान रजाए मुस्तफा, समाजसेवी अयूब जौहरी, मसूद आलम, अलाउद्दीन खान, शान मोहम्मद, मोहम्मद शमशेर खान, अकबर आलम, मास्टर तबरेज खान, अकबर अली खान, सिकंदर खान, अली खान, नसीम सलमानी, नदीम सलमानी, सब्बन खान, आरिफ खान, गुलजार अहमद मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News