Jalandhar News : मरीज की मौत के बाद सिविल अस्पताल में हंगामा, भारी तोड़फोड़ (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 12:05 AM (IST)

जालंधर (शौरी): जालंधर के सिविल अस्पताल में देर शाम बड़ा हंगामा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों द्वारा अस्पताल के भीतर ही हंगामा शुरू कर दिया गया और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने के आरोप भी लगाए। दरअसल 20 जनवरी को परमजीत सिंह पुत्र जगीर सिंह वासी बस्ती मिट्ठू को चूल्हे में फैक्चर होने के चलते अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। आज शाम सिविल अस्पताल में उसका आप्रेशन हुआ और आप्रेशन के बाद उसे घबराहट होने लगी, जिसके बाद नर्स ने उसे टीका लगाया और इसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। मृतक के घरवालों का आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने उनके मरीज को गलत टीका लगाया है, जिस कारण परमजीत की मौत हुई है। इतना ही नहीं इस दौरान भड़के परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की और खिड़कियों के शीशे आदि तोड़े गए। 

वहीं अस्पताल के भीतर हंगामा बढ़ता देख पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे ए.सी.पी. सैंट्रल निर्मल सिंह, एस.एच.ओ.-4 व एस.एच.ओ.-2 व पुलिस टीम हंगामा करने वालों को शांत करवाने का प्रयास किया गया। लेकिन भड़के लोगों ने गुस्से में आकर अस्पताल में तोड़फोड़ की और धरना भी लगा दिया गया। अब मरीज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा होगा कि आखिर मरीज की किन कारणों से मौत हुई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News