भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत, झमाझम बारिश से हुआ सुहावना
punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 08:34 PM (IST)

जालंधर : महानगर में बुधवार की शाम बारिश से लोगों ने भीषण गर्मी से राहत महसूस की। बारिश से मौसम सुहावना होने से लोगों के चेहरे खिल उठे। शाम करीब 8 बजे मौसम ने अचानक करवट बदल ली तथा हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से मौसम सुहावना हो गया तथा लोगों ने भीषण गर्मी से राहत महसूस की। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से जहां लोगों ने राहत महसूस की वहीं इस दौरान कुछ लोग बारिश का लुत्फ उठाते भी नजर आए। शाम के समय शुरू हुई बारिश से जहां राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं इस दौरान कुछ लोग आनंद लेते नजर आए।