क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले बुकीज पर जालंधर पुलिस का Action, गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2023 - 10:48 PM (IST)

जालंधर : जालंधर पुलिस ने क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले एक और बुकीज को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उक्त बुकीज पिछले लंबे समय से सट्टेबाजी के कारोबार में संलिप्त था तथा लाखों की प्रापर्टी बना चुका है। पुलिस ने जालंधर के बस्तियात क्षेत्र में रहने वाले के. नाम के युवक को काबू किया है। बता दें कि बीते दिन भी एक बुकीज अंकुश को पुलिस ने काबू किया था, जिससे पूछताछ के बाद आज एक और युवक को पुलिस ने काबू किया है। रामा मंडी पुलिस को अंकुश से पूछताछ दौरान पता चला था कि उसके साथ बस्ती शेख इलाके के रहने वाले बुकीज सट्टेबाजी के कारोबार में संलिप्त है, जिस पर पुलिस ने उक्त बुकीज को काबू किया है।