पुलिस एक्शन: महिला सहित 8 गिरफ्तार, बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक किए जा रहे ट्रेस
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 04:20 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डीजीपी पंजाब गौरव यादव के दिशा निर्देशों अनुसार जिला फिरोजपुर में पुलिस ने युद्ध नशों विरुद्ध अभियान चलाते हुए अलग-अलग जगह से एक महिला सहित 8 कथित नशा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 1 किलो 198 ग्राम हेरोइन, एक अवैध पिस्टल, मैगजीन, जिंदा कारतूस और एक दिल्ली नंबर की फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की है।
यह जानकारी देते हुए एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह ने बताया कि खाना कुलगढ़ी के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह के नेतृत्व में जब पुलिस पार्टी गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने के लिए गांव मोहकम खा वाला के पास पहुंची तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि अभिकाश उर्फ निक्का पुत्र नेहरू, राजन उर्फ़ सागर उर्फ सग्गी पुत्र जोगिंदर सिंह वासी लेली वाला, अजय पुत्र सोहनलाल वासी लेली वाला नौरंग के लेली और गुरमेल सिंह उर्फ सनम पुत्र रमेश कुमार आपस में मिलकर बड़े स्तर पर हेरोइन की तस्करी करते हैं जो दिल्ली नंबर की फॉर्च्यूनर सफेद रंग की गाड़ी में सवार होकर गांव शेर खा से फिरोजपुर की ओर आ रहे हैं और उनके पास हेरोइन तथा अवैध हथियार भी हैं।
उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए नामजद आरोपियों को बताई गई दिल्ली नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी में आते हुए काबू किया तो डीएसपी देहाती करण शर्मा की मौजूदगी में तलाशी लेने पर आरोपी राजन से 260 ग्राम हेरोइन, आरोपी अभिकाश से 797 ग्राम हेरोइन ( कील 1070 ग्राम हेरोइन) और आरोपी अजय से एक अवैध 32 बोर का पिस्तौल, 32 बोर के 2 मैगजीन ,9 एमएम के 8 जिंदा कारतूस और एक दिल्ली नंबर की फॉर्चूनर गाड़ी बरामद हुई ।
एसएससी फिरोजपुर ने बताया कि इसी अभियान के तहत थाना ममदोट की पुलिस ने सब इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह के नेतृत्व में शक के आधार पर सीमा रानी पत्नी छिंदर सिंह और हरप्रीत सिंह उर्फ कृष्ण पुत्र कुलवंत सिंह वशी ममदोट को गिरफ्तार करते हुए उनसे 101 ग्राम हेरोइन बरामद की है। उन्होंने बताया कि इसी थाने की पुलिस ने एएसआई निर्मल सिंह के नेतृत्व में सरबजीत सिंह उर्फ विजय तथा विक्रम उर्फ विक्की पुत्र चनन सिंह को गिरफ्तार करते हुए उनसे 40 ग्राम हेरोइन बरामद की है ।
एसएसपी सरदार भूपिंदर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना कुलगढ़ी और थाना ममदोट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है तथा उनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक ट्रेस किए जा रहे हैं ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here