जालंधर पुलिस को मिली कामयाबी, कुख्यात गैंगस्टर 2 अन्य साथियों सहित गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 06:17 PM (IST)

जालंधर : जालंधर पुलिस के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी लगी, जब कुछ दिन पहले हुई फायरिंग मामले में फरार चल रहे कुख्यात गैंगस्टर दिलावर को 2 अन्य साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि जालंधर की देहात पुलिस ने नकोदर के गांव उग्गी सेम रोड में कुछ दिन पहले हुई फायरिंग मामले में फरार चल रहे गैंगस्टर दिलावर व उसके 2 अन्य साथियों हथियारों सहित काबू किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिलावर, जैवी वर्मा और गगन बंगा के रूप में हुई है। जिक्रयोग्य है कि गांव उग्गीसेम रोड पर प्लाट के झगड़े में फायरिंग की गई थी, जिस दौरान 2 लोगों को गोली लगने से गंभीर जख्मी हुए थे। वहीं तीसरे व्यक्ति के सिर व कंधे पर भी तेजधार हथियारों से वार किए गए थे।