Jalandhar : पंजाब हाकी टीम खिलाड़ियों का रोष प्रदर्शन, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 08:46 PM (IST)
जालंधर : शहर में आज हाकी टीम खिलाड़ियों द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया। दरअसल हरियाणा में खेले गए स्टेट लेवल के हाकी टूर्नामैंट में पंजाब हाकी टीम के खिलाड़ियों ने एक बड़ी धांधली के आरोप लगाए हैं। हाकी खिलाड़ियों का कहना है कि हरियाणा में खेले गए हाकी टूर्नामैंट में उनके साथ बड़ी चीटिंग की गई है। प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि टूर्नामैंट में हम लोगों के साथ बड़ी नाइंसाफी हुई है। उन्होंने सरकार से मांग की कि उनके साथ हुई नाइंसाफी को लेकर तुरन्त कार्रवाई की जाए।