Jalandhar : अंबेडकर नगर के लोगों को मिली राहत! इस दिन तक टला संकट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 09:12 AM (IST)

जालंधर  (पुनीत): पावरकॉम के चौगिट्टी सब-स्टेशन के पीछे पड़ती अंबेडकर नगर वाली जमीन के संबंध में कोर्ट में चल रही कार्रवाई के दौरान आंबेडकर नगर के लोगों को 14 नवम्बर तक राहत मिली है। अधिकारियों ने बताया कि इस जमीन का केस पावरकॉम जीत चुका है और अपील का फैसला भी पावरकॉम के पक्ष में हो चुका है।

उक्त जमीन को खाली करवाने को लेकर 3 अक्तूबर को कार्रवाई होनी थी लेकिन त्यौहारों व अन्य कारणों के चलते उक्त कार्रवाई की अगली तारीख 27 अक्तूबर की डाली गई थी। बताया जा रहा है कि अब इस केस में अगली तारीख 14 नवम्बर की पड़ी है।

amedkar nagar

पावरकॉम से संबंधित उक्त जमीन पर सैंकड़ों घर बने हुए है और विभाग को जमीन का कब्जा दिलवाने के लिए प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जानी है। इसके लिए पुलिस बल के साथ कब्जा लेने के लिए बड़ी कार्रवाई होने के आसार बन रहे हैं।

बुल्डोजर चलने व बड़ी कार्रवाई के अंदेशे के चलते अंबेडकर नगर के लोग सहमे हुए हैं और स्थानीय लोगों का कहना है कि वह 70-80 सालों से यहां पर बसे हुए है, यदि जमीन खाली करवाई गई तो वह कहां जाएंगे? अब देखना होगा कि इस संबंध में अगली कार्रवाई क्या होती है लेकिन लोगों के दिलों में खौफ साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News