जालंधर से 'आप' विधायक साथियों सहित कोर्ट में पेश, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 07:38 PM (IST)

जालंधर (जतिंदर) : जालंधर से 'आप' विधायक शीतल अंगुराल आज अपने साथियों सहित कोर्ट में पेश हुए। बताया जा रहा है कि जुआ खेलने व बिना मास्क इकट्ठा होने के मामले में नामजद किए गए मौजूदा विधायक शीतल अंगुराल व उनके साथियों के केस में अगली सुनवाई के लिए 7 जुलाई की तारीख तय की गई है। इस केस में आज शीतल अंगुराल जोकि उस समय विधायक नही थे, इस केस के मामले में अदालत में पेश हुए। अदालत ने इस केस में गवाहियों को बंद करते हुए केस को अगली कार्रवाई के लिए 7 जुलाई की तारीख दी है। इस केस में शीतल अंगुराल के अतिरिक्त बलदेव राज, कपिल कुमार, अतुल कुमार, दीपक उर्फ दीपा, सुखप्रीत सिंह, नवीन महाजन, अजय वर्मा, विवेक महाजन, कीर्ति रितेश कुमार, दविंदर के विरुद्ध जुआ खेलने और कर्फ्यू और लाकडाऊन के दौरान कानून को तोड़ते हुए बिना मास्क इकट्ठे होने का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इन सभी को कोट संदीक काला संघा रोड़ पर शीतल अंगुराल सहित 12 लोगों को एक कोठी में जुआ खेलते हुए 2 लाख 590 रुपए बरामद कर गिरफ्तार कर 29 अप्रैल 2020 को थाना भार्गव कैंप में मामला दर्ज किया था।