जालंधर की बहू ने विदेश में लहराया परचम, कनाडा में मिनिस्टर बन नाम किया रोशन

punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 08:27 PM (IST)

जालंधर: जालंधर के लिए आज बेहद ही खास दिन है। जालंधर की ही रहने वाली नीना तांगड़ी ने कनाडा में अपना परचम लहराते हुए एक खास मुकाम हासिल किया है। मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर के बिल गांव गांव की रहने वाली नीना तांगड़ी ने कनाडा में स्मॉल बिजनेस और रेड टेप रिडक्शन एसोसिएट मिनिस्टर बनने का खिताब हासिल किया है।  \सीधे शब्दों में कहें तो जालंधर की बहू नीना तांगड़ी ने कनाडा के ओंटारियो मिनिस्टर बन पूरे पंजाब का नाम रोशन किया है। 

PunjabKesari
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नीना मूल रूप से अमृतसर की रहने वाली हैं तथा उनकी शादी जालंधर के बिलगा गांव के अश्विनी तांगड़ी के साथ हुई है। अभी उनका पूरा परिवार कनाडा में ही सेटल हो चुका है। इतना ही नहीं इस परिवार की तरफ से पहले भी कई सकारात्मक कदम उठाए जा चुके हैं।

तांगड़ी परिवार में शिक्षा के प्रचार के लिए अपनी 2 एकड़ जमीन को दान में दिया था तथा उसी स्थान पर डीएवी स्कूल बनवाया गया था। इलाके की बहू नीना तांगड़ी की इस बड़ी उपलब्धि के बाद पूरे इलाके में खुशी का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News