विवादों में Jalandhar की मशहूर Sweet व Cake Shop, मचा बवाल

punjabkesari.in Friday, Jan 26, 2024 - 05:26 PM (IST)

जालंधर (सोनू):  जालंधर में रामामंडी के पास स्थित एक हलवाई की दुकान पर दो भाइयों ने हंगामा कर दिया। दोनों का आरोप था कि उक्त हलवाई की दुकान से खरीदे गए समोसे से कॉकरोच निकला है। वहीं, रामामंडी स्थित न्यू बोलिना स्वीट्स शॉप के मालिकों ने सभी आरोपों को गलत बताया है। कुछ देर बाद किसी तरह मामला शांत करवाया गया।

PunjabKesari

पीड़ित मुकेश वर्मा ने कहा कि शुक्रवार सुबह हलवाई की दुकान से उन्होंने खाने के लिए समोसे खरीदे थे। इस दौरान मुकेश के समोसे में कॉकरोच आ गया। जब पीड़ित ने दुकानदार को इसकी शिकायत की तो उसने उक्त कॉकरोच को साबुत धनियां कहकर टाल दिया। मगर, मुकेश द्वारा बनाई गई वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि उक्त समोसे में एक मरा हुआ कॉकरोच पड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News