जालंधर में भड़के वार्ड नं. 26 के निवासी, जानें क्या पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 10:37 AM (IST)

जालंधर (मनोज): वार्ड न. 26 के रस्ता मुहल्ला इलाके में फैली जगह-जगह गंदगी व आवारा कुत्तों की समस्या से वार्ड निवासी इस कदर परेशान हो चुके है कि बार बार कांग्रेसी पार्षद विकास तलवाड़ को शिकायत करने के बावजूद समस्या खत्म नहीं हुई। इलाका निवासियों के अनुसार समय-समय पर शिकायतें करते पर भी सम्स्या खत्म होने की बजाय हर दिन और बढ़ रही है। लेकिन पार्षद पर कहे सुने का कोई असर नहीं है। इलाका निवासियों के अनुसार इलाके के कई बच्चे आवारा कुत्तों के शिकार हो चुके है और गंदगी के जगह-जगह ढेर किसी भी महामारी को इलाके में जन्म दे सकते है।

ward no. 26

इलाका निवासियों के अनुसार पार्षद महीनों में 1-2 बार इलाके में कहीं दिखाई देते है लेकिन समस्या के लिए जो कार्यालय उन्होंने वार्डवासियों को दिया हुआ है वहां पर कई बार अलग-अलग शिकायतें कर चुके है लेकिन वार्ड वासियों को समस्या से निकलने के लिए अभी तक एक भी प्रयत्न मात्र नहीं हुआ और इलाका निवासी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। वहीं राजिंदर कुमार कालू ने नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर इस समस्या से जल्द से जल्द हल ना करवाया गया तो वह नगर निगम के पास पूरा इलाका लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर डॉक्टर राजेश सुखीजा, विजय कुमार, प्रेम कुमार अन्य उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News