Jalandhar : ''आप दी सरकार, आप दे द्वार'' के तहत कल लगेंगे विशेष कैंप

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2024 - 11:20 PM (IST)

जालंधर : लोगों को उनके घरों के नजदीक और एक छत के नीचे सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार की 'आप दी सरकार, आप दे द्वार' पहल के तहत 9 मार्च को जिले में 25 विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।

जिले के संघवाल, कराड़ी, नवां पिंड, नंगल खुर्द, भोगपुर, डल्ली, ढाडा लहिना, ढाडा दिलखापुर, मीरनपुर, बजूहा खुर्द, ढाडा हुंदल, बाडा जोध सिंह, सीचेवाल, मोतीपुर, सज्जणवाल, चक्क चेला, कुतबीवाल, कोटली खाखियां, उप्पल जागीर, दोसांझ कलां, जंडियाला, उप्पल खालसा, फूलपुर, जगराल, नंगल फतेह खान, बुढ़ियाणा, वार्ड नं. 65 जालंधर में यह आयोजित किए जाएंगे, जहां आवेदकों को सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान करने के अलावा उन्हें आने वाली समस्याओं का समाधान भी सुनिश्चित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  Breaking: नहीं बाज आ रहा Pakistan, भारत-पाक सरहद से करोड़ों की हैरोइन बरामद

गौरतलब है कि करीब एक महीने तक चलने वाले इन कैंपों में द्वारा लोग जन्म सर्टीफिकेट, आय सर्टीफिकेट, स्कालरशिप, रिहायश सर्टीफिकेट, जाति सर्टीफिकेट, बुढापा पेंशन, बिलों का भुगतान, राजस्व विभाग संबंधी रिकार्ड की वैरीफीकेशन, विवाह रजिस्ट्रेशन, मृत्यु सर्टीफिकेट की एक से अधिक कापियां, दस्तावेजों की तस्दीकशुदा कापियां, ग्रामीण क्षेत्र सर्टीफिकेट,फर्द बनाना, जनरल जाति सर्टीफिकेट, शगुन योजना, जमीन की निशानदेही, एन.आर.आई. के सर्टीफिकेट के काउंटर हस्ताक्षर, पुलिस क्लीयरेंस सर्टीफिकेट के काउंटर हस्ताक्षर, मृत्यु सर्टीफिकेट में बदलाव की सेवाओं का लाभ ले सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News