Jalandhar में चूड़े वाली युवती रात के अंधेरे में पकड़ी गई, Sunday वाले दिन भी...

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 04:18 PM (IST)

जालंधर: शहर के गढ़ा एरिया में  चूड़ा पहने हुई युवती की शर्मनाक हरकत सामने आई है। दरअसल, उक्त युवती मोहल्ले में नशा लेने आती है, जिसे मोहल्ला वासियों ने पकड़ लिया और मौके पर पुलिस को बुला लिया।

मोहल्ला वासियों ने आरोप लगाया है कि  उक्त युवती मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति से नशा लेने आती है। पिछले काफी दिनों से मोहल्ला वासी उक्त युवकी और व्यक्ति के खिलाफ ट्रैप लगाकर बैठे हुए थे। कल यानी सोमवार को रात युवती और उक्त व्यक्ति को मोहल्ला वासियों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इससे पहले रविवार रात मोहल्ले की पार्क के पास ही युवती को गलत काम करते हुए भी देखा गया था। 

उक्त युवती ने माना कि वह मोहल्ले में ही रहने वाले हैप्पी नामक व्यक्ति से नशा लेने के लिए आई थी। पुलिस जब हैप्पी के घर पहुंची तो उक्त आरोपी मौके से फरार हो चुका था। बता दें कि फिलहाल हैप्पी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जल्द पुलिस उसे भी गिरफ्तार करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News