Jalandhar : पिस्टल लेकर ससुराल के घर दी धमकियां, पत्नी ने लगा रखा है तलाक का केस

punjabkesari.in Monday, May 27, 2024 - 12:27 AM (IST)

जालंधर (वरुण): मोहल्ला गोबिंदगढ़ में उस समय हड़कंप मच गया जब हत्या की कोशिश में नामजद आरोपी जमानत मिलने के बाद कुछ अपने ससुराल घर के बाहर पिस्टल लेकर पहुंच गया। गनीमत रही कि घर अंदर से लॉक था जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। आरोपी अपने एक साथी समेत आया और उसके पास वैपन था। आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो सूचना पुलिस तक पहुंची लेकिन पुलिस आने पर आरोपी अपनी गाड़ी में सवार होकर भाग गए। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि अर्जुन नगर के रहने वाले व्यक्ति को मोहल्ला गोबिंदगढ़ रहती उसकी पत्नी ने तलाक लेने के लिए अर्जी दायर की थी। तब वह जेल में था और उसकी क्रिमिनल एक्टिविटीज करके उसकी पत्नी ने तलाक लेना था।  व्यक्ति इस सब के पीछे अपने साले का हाथ मानता था जो रेलवे कर्मी है। आरोपी जब जमानत पर बाहर आया तो अपने दोस्त के साथ वह ससुराल घर पहुंच गया। लॉक होने के कारण वह अंदर नहीं घुस पाया और बाहर ही सभी को मारने की धमकियां देने लगा।  दोनों के पास पिस्टल भी थी। शोर सुन कर पड़ोसियों ने कंट्रोल रूम में सूचना दी और जैसे ही पुलिस की गाड़ी का हूटर बजा तो आरोपी अपनी गाड़ी में बैठकर पुलिस के सामने ही फरार होने में कामयाब हो गए। हालांकि पुलिस ने गाड़ी का नम्बर नोट कर लिया था। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और देर रात पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News